Featured क्राइम राजनीति बंगाल

Bengal Panchayat elections: वोटिंग से 18 घंटे पहले BJP नेता की हत्या, सड़क पर मिल शव

bjp- leader-murdered कोलकाताः पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में सिर्फ दो दिन ही बचे हैं, लेकिन हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आठ जुलाई को मतदान होना है। वहीं वोटिंग से महज 48 घंटे पहले बीरभूम जिले में हिंगला ग्राम पंचायत के भाजपा के बूथ उपाध्यक्ष दिलीप म्हारा (48 ) की हत्या (BJP leader murdered) कर दी गई है। बुधवार को उनका शव घर के पास सड़क किनारे मिला। भारतीय जनता पार्टी के गुरुवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात से वह लापता थे। आज सुबह उनका शव सड़क किनारे मिला। उनकी गर्दन में चोट के निशान हैं। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीरभूम के पुलिस अधीक्षक राज नारायण मुखर्जी ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद के बेलडांगा महेशपुर गांव में आज तड़के एक व्यक्ति का लहूलुहान शव घर के पास मिला है। मौके पर बम बांधने सामान मिला है।उसकी पहचान कमाल शेख के तौर पर हुई है। ये भी पढ़ें..PFI सदस्य मुनीर को ATS ने लिया 10 दिन की रिमांड पर

पंचायत चुनाव में मरने वालों की संख्या 18 पहुंची

स्थानीय लोगों के मुताबिक वह बम सप्लाई किया करता था। इसी के साथ पंचायत चुनाव में मरने वालों की संख्या (BJP leader murdered) बढ़कर 18 हो गई है। मुर्शिदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता रियाजुल मंडल( 55) और अजबार मंडल (55) पर बुधवार रात बम से हमला किया गया है। घटना मुर्शिदाबाद के डोमकल घोड़ामारा पंचायत की है। आरोप है कि तृणमूल उम्मीदवार सजुमा बीवी के पति सहित अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमले किए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)