bengal panchayat election: पंश्चिम बंगाल हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक माकपा कार्यकर्ता की मौत हो गई है। जबकि घटना में दो कार्यकर्ता के घायल होने की भी खबर है। माकपा ने दावा किया है कि उसके कार्यकर्ता मनसूर अली की हत्या की गई है।
फायरिंग में तीन माकपा कार्यकर्ताओं को लगी गोली
मिली जानकारी के मुताबकि उत्तर दिनाजपुर (Bengal Panchayat Election) के चोपड़ा स्थित बीडीओ दफ्तर में नामांकन दाखिल करने पहुंचे माकपा व कांग्रेस उम्मीदवार और उनके समर्थक आपस में भीड़ गए। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक माकपा कार्यक्रर्ता की मौत हो गई। आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फायरिंग जिसमें तीन माकपा कार्यकर्ता घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक कार्यक्रर्ता की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..HC ने नामांकन हिंसा को लेकर दी चेतावनी, जरूरत पड़ी तो तैनात किए जाएंगे केंद्रीय बल
माकपा ने दावा किया है कि उसके कार्यकर्ता मनसूर अली की मौत गोली लगने से हुई है। वहीं चोपड़ा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हमीदुल रहमान ने कहा कि इस घटना से तृणमूल का कोई लेना देना नहीं है। किसने गोली चलाई है, यह जांच का विषय है। पुलिस अपना काम करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग सहानुभूति के लिए खुद पर गोलीबारी करवा रहे हैं।
इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव सिन्हा ने ‘हिंदुस्तान समाचार’ से खास बातचीत में कहा कि चोपड़ा में हिंसा की घटना की शिकायत मिली है। पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उनसे यह भी पूछा गया कि जब से नामांकन शुरू हुआ है, तब से लगातार हिंसा हो रही है। आखिर लोग कैसे यकीन कर लें कि चुनाव शांतिपूर्वक होंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि समय के साथ सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)