झारखंड से मिले बंगाल के कारोबारी चंदन चट्टोपाध्याय, फिरौती के लिए किया गया था अपहरण!

0
60

Bengal Crime: बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले से रविवार को अगवा किये गये बीड़ी व्यवसायी चंदन चट्टोपाध्याय उर्फ बेनी माधव को सोमवार की रात झारखंड के पाकुड़ से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। व्यवसायी के अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार भी जब्त कर ली गयी है।

बंदूक की नोक पर किया था अपहरण

बताया गया कि बदमाशों ने पूर्वी बर्दवान के मेमती इलाके से बंदूक की नोक पर कारोबारी का अपहरण कर लिया था। अपराधियों ने व्यवसायी के परिवार से 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। रकम नहीं देने पर व्यवसायी को हत्या की धमकी दी गयी थी। इसकी जानकारी मिलते ही बंगाल पुलिस सक्रिय हो गयी।

सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर बंगाल पुलिस झारखंड के पाकुड़ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से यहां छापेमारी कर कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें-22 जनवरी को राम अयोध्या नहीं आएंगे, लालू के लाल तेज प्रताप ने कहा- सपने में हुई थी भगवान से बातचीत

अपहरणकर्ताओं का कोर्ट में किया जाएगा पेश

गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में गोकुल उर्फ बकुल शेख, अब्दुल अलीम और शहाबुद्दीन शेख शामिल हैं। इनमें से एक बंगाल के मुर्शिदाबाद और दो झारखंड के पाकुड़ के मकटासोल इलाके के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस तीनों को बंगाल ले गई, जिन्हें आज बर्दवान जिला अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)