Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Bemetara: एड्स दिवस पर छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, बताए बचाव के उपाय

Bemetara: एड्स दिवस पर छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, बताए बचाव के उपाय

aids-day-in-bemetra

बेमेतरा (Bemetara): शासकीय नवीन महाविद्यालय दाढ़ी में शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. कमलेश दुबे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।

यह शिक्षा को बढ़ावा देने, समृद्धि से लड़ने और एचआईवी के प्रभाव की समझ बढ़ाने के लिए एक वैश्विक पहल है। यह दिन हमें एचआईवी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए परीक्षण, रोकथाम और उपचार सेवाओं तक पहुंच के महत्व की भी याद दिलाता है। कार्यक्रम में विषय व्याख्याता के रूप में मुख्य अतिथि डॉ. सतीश शर्मा सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा, डॉ. शिवगोपाल ठाकुर पीएचसी छिरहा, डॉ. पंचराम पीएचसी दाढ़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य के संबोधन से की गयी। बच्चों को इस बीमारी और इसकी रोकथाम के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

ये भी पढ़ें..AIDS Day: एड्स दिवस पर छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया गया तथा महाविद्यालय द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर संदेश भी प्रसारित किया गया। समुदाय आधारित नेतृत्व के बारे में भी जानकारी दी गई तथा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ इस बीमारी की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया गया। साथ ही बचाव के संपूर्ण उपाय भी बताए गए। इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय दाढ़ी के संस्था प्रधान चंद्रभान धुर्वे एवं महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर सहित सभी बच्चे उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें