Home छत्तीसगढ़ Bemetara: पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश

Bemetara: पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश

बेमेतरा (Bemetara): प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने रविवार को संबंधित विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने योजना के तहत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण एवं पंजीयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी लेते हुए इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीईओ जनपद से समन्वय कर यह सुनिश्चित करें कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले। साथ ही इस संबंध में स्थानीय जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए।

बैंकर्स को दें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी लेते हुए इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा। जिला महाप्रबंधक उद्योग निकुंज ने नगरीय निकाय एवं विकासखंड स्तर से प्राप्त आवेदनों की जानकारी दी। कलेक्टर ने 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों के लिए प्राप्त आवेदनों का व्यापारवार वर्गीकरण करने को कहा। साथ ही आवेदकों के पारंपरिक कौशल को निखारने के लिए कौशल प्रशिक्षण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर से बैंकर्स को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने को कहा।

ये भी पढ़ें..Raipur: खाद्य मंत्री ने किया मुढ़ीपार मेले का शुभारंभ, बोले- शनिवार व रविवार को भी धान बेच सकेंगे किसान

ग्राहक सेवा केंद्रों पर हो रहा पंजीकरण

जिला महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिले के पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े शिल्पकारों एवं कारीगरों का पंजीकरण ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी सेंटर) के माध्यम से किया जा रहा है। पंजीकरण के बाद उन्हें पारंपरिक व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण, अनुदान और ऋण से लाभान्वित किया जाएगा। योजना के तहत ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में स्थित ग्राहक सेवा केंद्रों पर पंजीकरण किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे लोन लेकर बिजनेस शुरू कर सकें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत लीना मंडावी, सहायक संचालक आजीविका जिला, श्रम अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version