spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमबेगूसराय गोलीबारी मामलाः एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

बेगूसराय गोलीबारी मामलाः एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

suspend

बेगूसरायः बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार हुए गोलीबारी मामले में गश्ती दल में प्रतिनियुक्त सात पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 13 सितम्बर को बछवाड़ा थाना से शुरू कर चकिया सहायक थाना तक गोलीबारी की गई। जिसमें दस व्यक्ति घायल हो गए तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

मामले को लेकर बेगूसराय कंट्रोल रूम में जीपीएस से सभी थाना एवं ओपी गश्ती गाड़ी का लोकेशन जांच किया गया है। जिसमें पाया गया कि बछवाड़ा थाना, तेघड़ा थाना, फुलवड़िया थाना, बरौनी थाना, जीरोमाईल ओपी, एफसीआई ओपी एवं चकिया ओपी के गश्ती दल द्वारा सुचारू तरीके से गश्ती नहीं की गई। जिससे उक्त अपराधियों के द्वारा की गई वारदात के बाद भी अपराधी नहीं पकड़े गए।

ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र में साधुओं की पिटाई के मामले में छह गिरफ्तार, अन्य…

सुचारू ढंग से गश्ती की गई होती तो उक्त अपराधी पकड़े जा सकते थे। एसपी ने बताया कि गश्ती के संबंध में बार-बार निर्देश देने के बाद भी गश्ती दल के पदाधिकारियों के द्वारा कोताही बरती गई है। जिसके लिए फुलवड़िया थाना के पुअनि शशिभूषण सिंह, जीरोमाइल ओपी के मुकरू हेम्ब्रम, चकिया ओपी के विनोद प्रसाद, तेघड़ा थाना के कृष्ण कुमार, एफसीआई ओपी के रमेन्द्र कुमार यादव, बरौनी थाना के संजय कुमार एवं बछवाड़ा थाना के रामकिशोर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन क्लोज कर दिया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें