Braj Mandal Yatra: 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद, मीट की दुकानों के शटर डाउन, पुलिस तैनात

59

Braj Mandal Yatra, चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने सोमवार को नूंह में निकलने वाली ब्रज मंडल शोभायात्रा के मद्देनजर 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। ब्रज मंडल शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने भी स्थिति संभाल ली है। पिछले साल 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हो गए थे। सैकड़ों वाहन फूंक दिए गए थे। पिछले साल हुई हिंसा से सबक लेते हुए राज्य सरकार इस बार एहतियात बरत रही है।

शोभायात्रा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी

हरियाणा के गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने रविवार को एक आदेश जारी कर 21 जुलाई शाम छह बजे से 22 जुलाई शाम छह बजे तक नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का आदेश जारी किया। इस दौरान बल्क एसएमएस सेवाएं भी बंद रहेंगी। राज्य सरकार ने सोमवार को निकलने वाली ब्रज मंडल शोभायात्रा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान मीट, मीट और मछली की दुकानें नहीं खोली जाएं। सिंगार गांव में शिव मंदिर वाली सड़क पर मीट और मछली की दुकानें 22 जुलाई को बंद रहेंगी। प्रशासन ने मीट विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे या तो अपनी दुकानें बंद रखें या किसी अन्य स्थान पर दुकानें लगाएं।

यह भी पढ़ेंः-Bareilly : कट्टरपंथियों ने तोड़ी बाबा गोपेश्वर नाथ मंदिर की मूर्तियां, पुजारी को मारा चाकू

भारी पुलिस बल तैनात

नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर नूंह के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। उक्त सभी जिलों के प्रवेश द्वारों पर पुलिस चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। वाहनों में तलवार, भाला, त्रिशूल, चाकू, पिस्तौल, हॉकी स्टिक आदि किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा पुलिस कर्मियों की एक कंपनी को स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस की आईटी सेल को निर्देश दिए हैं कि वे सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे संदेशों पर कड़ी नजर रखें। किसी भी प्रकार के भड़काऊ संदेश भेजने वालों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। यात्रा के दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बल मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)