Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसेवन सिस्टर्स हिल पर आए पर्यटकों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, दो...

सेवन सिस्टर्स हिल पर आए पर्यटकों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, दो की मौत

मुंबई: चंद्रपुर जिले में तलोड़ी वनक्षेत्र में स्थित परजागढ़ (सेवन सिस्टर्स हिल) पहाड़ी पर पर्यटन के लिए आए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ महिलाएं और एक छह माह का बच्चा भी शामिल है। इन सभी का इलाज नागभीड़ ग्रामीण अस्पताल में हो रहा है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को चंद्रपुर में स्थित तलोढ़ी बालापुर वन अनुसंधान केन्द्र एवं गोविंदपुर क्षेत्र के परजागढ़ (सेवन सिस्टर्स हिल) पहाड़ी पर पर्यटन के लिये काफी लोग आए थे। शनिवार को देर शाम अचानक मधुमक्खियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस घटना में नागपुर निवासी अशोक विभीषण मेंडे (62) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुलाबराव पोचे (58) की पहाड़ परिसर में रेस्क्यू करते समय मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के मेहमान बने सीएम शिंदे, यूपी व महाराष्ट्र के सियासी मुद्दों पर हुई चर्चा

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग तलोढ़ी, नागभीड़ पुलिस स्टेशन की टीम, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां व स्वाब नेचर केयर संस्था के अधिकारी व सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल नागभीड़ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया। इस घटना में एक पर्यटक गुलाबराव पोचे हो गए हैं। शनिवार देर रात तक पुलिस और अन्य संबंधित टीम पोचे की तलाश कर रही थी। लेकिन देर रात होने की वजह से तलाश मुहिम रोक दी गई थी , इसलिए रविवार को सुबह से ही पोचे की तलाश शुरू की गई है। इस घटना की जांच तलोढ़ी पुलिस और तलोढ़ी वन विभाग की टीम सरगर्मी से कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें