Home उत्तर प्रदेश यात्रियों के लिए गुड न्यूज, देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में तीन सितम्बर से मिलेगा...

यात्रियों के लिए गुड न्यूज, देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में तीन सितम्बर से मिलेगा बेडरोल

train-1

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ होकर चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में तीन सितम्बर (शनिवार) से यात्रियों को बेडरोल (चादर-तकिया-टॉवल और कम्बल) उपलब्ध कराएगा। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अनुरक्षित सभी ट्रेनों की एसी बोगियों में बेडरोल की आपूर्ति अब बहाल कर दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अनुरक्षित 54 जोड़ी ट्रेनों के 78 रेकों में यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराया जाता है। वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल की सभी ट्रेनों के वातानुकूलित बोगियों में पहले से ही बेडरोल की आपूर्ति की जा रही है।

लखनऊ मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों की एसी बोगियों में गत 28 अगस्त से बेडरोल की आपूर्ति शुरू कर दी है। इस तरह से पूर्वोत्तर रेलवे ने अब लखनऊ मंडल की 36 जोड़ी, वाराणसी मंडल की 13 जोड़ी एवं इज्जतनगर मंडल की 05 जोड़ी ट्रेनों में बेडरोल की आपूर्ति बहाल कर दी है। उन्होंने बताया कि 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 3 सितम्बर से, 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस की एसी बोगियों में 5 सितम्बर से बेडरोल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें..Karnataka: योगी ने किया ‘क्षेमवन’ का उद्घाटन, बोले- दुनिया का मार्गदर्शन…

इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अनुरक्षित सभी ट्रेनों के वातानुकूलित बोगियों में बेडरोल की आपूर्ति का कार्य पूर्ण हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड ने कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दो साल पहले ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को दिए जाने वाले बेडरोल की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी। कोविड-19 का संक्रमण कम होने पर रेलवे बोर्ड के आदेश पर चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा को बहाल किया जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version