Home उत्तर प्रदेश 20 सितंबर से यात्रियों को एसी थर्ड इकोनॉमी बोगियों में मिलेगा बेडरोल

20 सितंबर से यात्रियों को एसी थर्ड इकोनॉमी बोगियों में मिलेगा बेडरोल

train

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों की एसी थर्ड इकोनॉमी बोगियों में 20 सितम्बर से यात्रियों को बेडरोल (चादर, कम्बल, तकिया) उपलब्ध कराएगा। इससे यात्रियों को अपने साथ बेडरोल लेकर नहीं जाना पड़ेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि अग्रिम आरक्षण बुकिंग की अवधि समाप्त होने की तिथि से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की इकोनॉमी बोगियों की बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का आरक्षण नहीं किया जाएगा।

इकोनॉमी कोच में स्थान की कमी होने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का उपयोग बेडरोल रखने के लिए किए जाने का निर्णय लिया है। ऐसे में 20 सितम्बर एवं उसके बाद की तिथियों में जिन यात्रियों ने बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 आरक्षित करा लिया है, उन्हें इमरजेंसी कोटा के तहत उपलब्ध बर्थ आवंटित की जाएगी। इसकी सूचना सम्बंधित यात्रियों को एसएमएस अलर्ट के जरिए दी जाएगी।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई बस, सात लोगों की…

उन्होंने बताया कि लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोरखपुर-एर्नाकुलम राप्तीसागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों की इकोनॉमी बोगियों में 20 सितम्बर से यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराया जाएगा। इससे यात्रियों को बेडरोल लेकर सफर नहीं करना पड़ेगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version