मुंबईः फिल्म ‘वॉन्टेड’ में सलमान खान की हीरोइन बनीं एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने दर्शकों का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस कल अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट करेगीं। आयशा टाकिया ने अपने करियर में वॉन्टेड, शादी से पहले, दिल मांगे मोर जैसी सफल फिल्में की हैं। जायशा का 10 अप्रैल 1985 को जन्म हुआ था। आयशा ने सोचा ना था, डोर, नो स्मोकिंग जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इन फिल्मों से उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई। अब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है और बॉलीवुड में उनका करियर लगभग खत्म हो चुका है।
View this post on Instagram
15 साल की उम्र में माॅडलिंग से शुरू किया करियर
आयशा ने महज 15 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। मॉडलिंग से उन्हें फेमस सिंगर फाल्गुनी पाठक के एल्बम सॉन्ग ‘मेरी चुनर उड़ी जाए’ से ब्रेक मिला। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2004 में फिल्म ‘टार्जन- द वंडर कार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद आयशा ने अपने करियर में कई फिल्में कीं, लेकिन वह कोई खास जादू नहीं दिखा पाईं। 2009 में, उन्होंने फिल्म वॉन्टेड में सलमान खान की सह-कलाकार के रूप में काम किया। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..सेवन सिस्टर्स हिल पर आए पर्यटकों पर मधुमक्खियों ने किया हमला,…
वॉन्टेड की सफलता के बाद आयशा टाकिया ने की शादी
वॉन्टेड की सफलता के बाद आयशा टाकिया ने शादी कर ली। आयशा ने टॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने टॉलीवुड फिल्म ‘सुपर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता। सफलता हासिल करने के बाद आयशा टाकिया ने अपना करियर बनाने के बजाय वर्ष 2009 में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी कर ली। शादी के बाद वह फिल्म ‘पाठशाला’ और ‘मोड़’ में नजर आई थीं। आयशा ने बताया कि उन्हें कई फिल्मों में काम इसलिए नहीं मिला क्योंकि उन्होंने इंटिमेट और किसिंग सीन को रिजेक्ट कर दिया था। वह फिल्म में सिर्फ एक अच्छा किरदार निभाना चाहती थीं। इसलिए फिल्म ‘डोर’ के बाद उन्हें बहुत कम फिल्में मिलीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने धीरे-धीरे बॉलीवुड से अपना रिश्ता खत्म कर लिया। शादी के चार साल बाद आयशा ने एक बेटे को जन्म दिया। फिलहाल आयशा अपने पति के साथ बिजनेस संभाल रही हैं। वह गोवा में अपना कारोबार भी देख रही हैं।
View this post on Instagram
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)