Baghpat News : बागपत जिले में हरियाणा गुड़गांव जीएसटी की टीम ने एक कबाड़ी के घर पर छापा मारा है। तीन लोगों को अवैध हथियार और लाखों के कैश के साथ हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि, 200 फर्म बनाकर 150 करोड़ की जीएसटी की चोरी की गयी है। टीम कार्रवाई में जुटी है।
कबाड़ी बना करोड़ो का मालिक
खेकड़ा कस्बे का एक कबाड़ी कम समय में करोड़ों का मालिक हो गया। करोड़ों की जमीनें भी खरीदी। वहीं गुरुवार को गुड़गांव से आयी जीएसटी विभाग की टीम ने यहां छापामारी की तो कस्बे में हड़कंप मच गया। जीएसटी विभाग के अधिकारी नरेंद्र कुमार टीम के साथ यहां पहुंचे। अधिक जानकारी तो वह नहीं दे पाये लेकिन बताया गया है कि, करोड़ों की जीएसटी चोरी का मामला है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कबाड़ी नजीर मेंबर के यहां से करीब दस लाख से ज्यादा का कैश, ज्वैलरी और अवैध हथियार पकड़ा गया है। विभागीय टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है।
ये भी पढ़ें: Firozabad News : खेत में सरकटा शव मिलने से मचा हड़कंप
Baghpat News : जीएसटी विभाग की टीम से मचा हड़कंप
बता दें, जनपद बागपत में कई बड़े कबाड़ी हैं जिन पर पहले भी जीएसटी चोरी के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती थी। गुड़गांव से आयी टीम द्वारा की गयी इस कार्रवाई से कबाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जीएसटी टीम कार्रवाई को लेकर स्थानीय अधिकारी भी जानकारी देने से बच रहे हैं।