Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़दो करोड़ से होगा तालाबों का सौंदर्यीकरण, शासन ने जारी की धनराशि

दो करोड़ से होगा तालाबों का सौंदर्यीकरण, शासन ने जारी की धनराशि

beautification-of-ponds-in-durg

दुर्ग: निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 24 तालाबों में से छह तालाबों सिकोला, पोलसाईपारा, कसारीडीह, पोटियाकला, शीतला और लुचकीपारा के तालाबों में अत्यधिक प्रदूषित पानी मिलने की शिकायत थी। प्रदूषित पानी के सेवन से चर्म रोग व संक्रामक रोग हो रहे हैं। वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने रविवार को तालाबों का निरीक्षण किया।

इन समस्याओं को देखते हुए शासन ने तालाबों की साफ-सफाई व गहरीकरण के लिए करीब 2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की। वार्ड 15 के सिकोला तालाब के लिए 10 लाख, पोलसाईपारा तालाब के लिए 23 लाख, कसरीडीह तालाब के लिए 68 लाख, माता तालाब पोटिया के लिए 37 लाख, वार्ड 54 शीतला तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 42 लाख और लुचकीपारा तालाब के लिए 24 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी। वहीं, एक लाख से वाटर ट्रीटमेंट, रिटर्निंग वाल, ट्यूबलर शेड, नाली, रंगाई-पुताई व खेलकूद के उपकरण का कार्य किया जाएगा। इन कार्यों के लिए पहली किस्त की राशि फरवरी 2023 में स्वीकृत की जा चुकी है। इन कार्यों के पूर्ण होने के बाद दूसरी किस्त की राशि जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक, जारी हुए निर्देश

विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसी सीजन में ही तालाबों के गहरीकरण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का काम भी जल्द शुरू किया जाए, ताकि ज्यादातर काम बरसात से पहले हो सकें। शेष तालाबों पर भी काम शुरू करने के लिए शासन से राशि उपलब्ध कराई जा रही है। 16 करोड़ की लागत से बन रहे ठगड़ाबांध बांध के सौंदर्यीकरण का कार्य समय सीमा में पूरा नहीं होने पर अधिकारियों को तलब कर जल्द ही पिंकिंग स्पॉट आम जनता को समर्पित करने को कहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें