Home प्रदेश भाजपा विधायक पर मारपीट का आरोप, बीडीओ ने दर्ज कराई शिकायत

भाजपा विधायक पर मारपीट का आरोप, बीडीओ ने दर्ज कराई शिकायत

रांची: झारखंड में पलामू जिले के मनातू ब्लॉक के बीडीओ ने पांकी के भाजपा विधायक डॉ. शशिभूषण प्रसाद मेहता और उनके समर्थकों पर मारपीट और उनके आवास में तोड़फोड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी है। यह मामला करीब डेढ़ महीने पुराना है, लेकिन इसमें एफआईआर अब दर्ज हुई है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली, यूपी समेत देशभर में 100 से ज्यादा जगहों पर इनकम…

विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पिछले दिनों मनातू ब्लॉक में प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे। इस पर विधायक डॉ शशिभूषण प्रसाद मेहता और उनके समर्थक प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी आवास पर पहुंच गए। इस दौरान विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर ऑफिस आवर में शराब पीने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। बीडीओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक धरने पर बैठ गए। विधायक और उनके समर्थकों के हंगामे के विरोध में सरकारी कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए। इस पर वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था।

इसी दौरान बीडीओ सुनील प्रकाश ने विधायक और उनके लोगों पर मारपीट, बदसलूकी और आवास में तोड़-फोड़ का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया था। इसी आवेदन के आधार पर एफआईआर अब दर्ज की गई है। इस संबंध में विधायक की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version