Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs AUS : गौतम गंभीर की कोचिंग पर मंडराए संकट के...

IND vs AUS : गौतम गंभीर की कोचिंग पर मंडराए संकट के बादल, BCCI ले सकता है बड़ा एक्शन

IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद सवालों के घेरे में। कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मुश्किल में नजर आ रहे हैं। खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड गौतम गंभीर के खिलाफ बड़ा फैसला ले सकता है।

IND vs AUS: घर में पहली बार टीम इंडिया की शर्मनाक हार

दरअसल गौतम गंभीर की कोचिंग के शुरुआती कार्यकाल में जब भारत को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था, तो इसको लेकर बीसीसीआई के साथ कई घंटों तक बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद एक बड़ा अपडेट सामने आया कि अगर गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो उनकी कोचिंग पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है।

Gautam Gambhir: जून 2024 में बने थे टीम इंडिया के कोच 

बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही खत्म हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया था। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें घरेलू मैदान पर बुरी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब खबर आ रही है कि गंभीर को टेस्ट टीम इंडिया के कोचिंग पद से हटाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः- IND vs SA: संजू के बाद स्पिनर्स के जाल में उलझे मेजबान

खतरे में गंभीर की कोचिंग, इस दिग्गज को मिलेगा मौका

दैनिक जागरण में छापी खबरों की माने तो बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गौतम गंभीर की देखरेख में टेस्ट टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है। उसके बाद गंभीर को टेस्ट टीम इंडिया के कोच पद से हटाया जा सकता है। जबकि सीमित ओवरों की क्रिकेट के साथ समय-समय पर टीम इंडिया के लिए कोच पद की जिम्मेदारी संभाल रहे वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है। गौतम गंभीर टी20 और वनडे टीम के कोच बने रहेंगे।

डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर होना तय

आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को अगर 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनानी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 की धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी। अगर टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। जिसमें मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें