लखनऊ: बाबू बनारसी दास (BBD) एजूकेशनल ग्रुप का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव उत्कर्ष-2025 का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक लखनऊ कैम्पस में धूमधाम से किया जा रहा है। इस वर्ष के आयोजन का थीम फ्यूचर टेक रखा गया है, जो तकनीकी नवाचार और युवाओं की रचनात्मकता को समर्पित है। उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के 20,000 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ ही प्रदेशभर के कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के हजारों प्रतिभागी इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतियोगिताओं का विशाल आयाम
BBD के वाइस चांसलर प्रो डॉ सतीश चन्द शर्मा ने बताया कि इस उत्सव में तकनीकी, सांस्कृतिक, होटल प्रबंधन, खेल, साहित्य और ललित कलाओं जैसे विविध क्षेत्रों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। छात्रों के लिए यह एक ऐसा मंच है जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ ही नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ प्रयोग कर सकते हैं। विशेष रूप से फ्यूचर टेक थीम के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोजेक्ट्स को प्रमुखता दी गई है।
उद्घाटन और समापन समारोह की तैयारियां
स्टुडेंट वेलफेयर के डीन व चीफ प्राक्टर और उत्कर्ष 2025 के मुख्य संयोजक प्रो डॉ एसएमके रिजवी ने बताया कि 23 फरवरी को मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ उत्सव की शुरुआत होगी। वहीं, 25 फरवरी को समापन समारोह में बीबीडी ग्रुप के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिनमें श्रीमती अलका दास गुप्ता (चेयरपर्सन), विराज सागर दास (प्रेसीडेंट), श्रीमती देवांशी दास और सुश्री सोनाक्षी दास (वाइस प्रेसीडेंट) शामिल हैं। इस दौरान विजेताओं को पारितोषिक, चौम्पियनशिप ट्रॉफी और डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
बीबीडी के विभिन्न संस्थानों की भागीदारी
इस आयोजन में बीबीडी यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, डेंटल साइंसेज, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कानून, बेसिक साइंस, मानविकी और शिक्षा विभागों के साथ ही बीबीडीआईटीएम, बीबीडीएनआईआईटी और बीबीडी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है।
युवाओं के लिए अवसर का मंच
बीबीडी ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया कि उत्कर्ष का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। इस वर्ष के थीम फ्यूचर टेक के माध्यम से छात्रों को टेक्नोलॉजी के भविष्य से जुड़े विचारों को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः-इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा दिल्ली में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
आयोजन की विशेषताएं
कैम्पस में जीवंतताः प्रतिभागियों की बड़ी संख्या के कारण कैम्पस में उत्साह और ऊर्जा का वातावरण रहेगा।
विशेषज्ञ सत्रः टेक्नोलॉजी और नवाचार पर विशेषज्ञों के व्याख्यान और वर्कशॉप्स आयोजित होंगे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियांः राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस आयोजन के माध्यम से बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उम्मीद है कि उत्कर्ष-2025 युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रेरित करेगा।
रिपोर्टः- पवन सिंह चौहान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)