spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़वेब सीरीज में दिखेगी बस्तर की खूबसूरती, चित्रकोट में हुई एक्शन सीन...

वेब सीरीज में दिखेगी बस्तर की खूबसूरती, चित्रकोट में हुई एक्शन सीन की शूटिंग

रायपुर: जगदलपुर के करीब चित्रकोट के मनोहारी जलप्रपात में हॉट स्टार के वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है। इस वेब सीरीज में जाने-माने अभिनेता परेश रावल के पुत्र आदित्य रावल, आशीष विद्यार्थी, नकुल सहदेव सहित कई नामचीन कलाकार काम कर रहे हैं। तीन दिन की शूटिंग पर बस्तर (Bastar) पहुंचे इस 200 सदस्यीय दल ने गुरुवार को चित्रकोट जलप्रपात में एक्शन मास्टर परवेज शेख के निर्देशन में स्टंट सीन की शूटिंग की।

ये भी पढ़ें..जमीन को लेकर दो समुदायों में हिंसा व आगजनी, पुलिस वाहन…

वेब सीरीज बना रहे इस दल के सदस्यों ने बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करने के साथ ही वेब सीरीज के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की गई। कलेक्टर बंसल के साथ मुलाकात के दौरान फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे दल ने बस्तर (Bastar) के प्राकृतिक सौंदर्य की जमकर सराहना करते हुए आगामी दिनों में भी यहां आने की बात कही।

कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के साथ ही यहां कई मनोरम स्थान मौजूद हैं। बस्तर (Bastar) में वेब सीरीज के निर्माण के लिए जाने-माने कलाकारों की उपस्थिति एक महत्वपूर्ण अवसर है, तथा यह बस्तर के उज्जवल भविष्य की ओर इशारा भी करता है। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर बस्तर के प्राकृतिक और सांस्कृतिक सौंदर्य से विश्व परिचित होगा और बस्तर के पर्यटन पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें