जगदलपुर: बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने बस्तर विधानसभा के ग्राम पंचायतों को देवगुड़ियों (Devgudiyon) के जीर्णोद्धार एवं अन्य कार्यों के लिए 34 लाख रुपये की बड़ी सौगात दी है। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के गांव के प्रमुख लोगों के द्वारा माता मंदिरों एवं देवगुड़ी (Devgudiyon) की संरक्षण की मांग को गुरुवार को भूमिपूजन कर किया गया है।
बस्तर विधायक बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री का भी कहना है कि गांव में लोगों को देवगुड़ियों (Devgudiyon) से काफी लगाव रहता है, इसलिए उनके अनुरूप ही काम पर रुचि होनी चाहिए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में देवगुड़ी संरक्षण एवं जीर्णोद्धार हेतु उनकी मांगो के अनुरूप ही कार्य चल रहा है। आज इन्हीं योजनाओं के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायत में देवगुड़ियों का भूमिपूजन किया गया।
ये भी पढ़ें..विवादित पोस्टर्स पर लीना मणिमेकलई ने दिया जवाब, बोलीं-मैं सुरक्षित महसूस…
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सानदेवड़ा में परदेसीन माता देवगुड़ी निर्माण कार्य हेतु तीन लाख रुपये। ग्राम पंचायत सानदेवड़ा में मावली माता देवगुड़ी (Devgudiyon) निर्माण कार्य हेतु पांच लाख रुपये। ग्राम पंचायत संधकरमरी में मावली माता देवगुड़ी निर्माण कार्य हेतु तीन लाख रुपये, ग्राम पंचायत संधकरमरी में आलेख महिमा देवगुड़ी निर्माण कार्य हेतु दो लाख रुपये, ग्राम पंचायत बड़े देवड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु आठ लाख रुपये, ग्राम पंचायत बड़े देवड़ा सीसी सड़क निर्माण कार्य मेघनाथ घर से मयाराम घर तक 100 मीटर 2.60 लाख रुपये, ग्राम पंचायत शान देवड़ा में सामुदायिक कुकड़ूक पालन सामुदायिक बकरी पालन रोड निर्माण कार्य हेतु 2.45 लाख रुपये, ग्राम पंचायत संधकरमरी धनसरा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु आठ लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा बस्तर में आदिवासी समाज भवन का निर्माण का कार्य जारी है। सर्वआदिवासी समाज हेतु परपा में बड़ा भवन बनाया जा रहा है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ कृषक परिषद सदस्य जानकी राम सेठिया, जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल, जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप, जनपद पंचयात अध्यक्ष सुखदेंई बघेल, प्रतिमा भारती, तारावती, तुला राम कश्यप, गोपाल राम, विघनेस्वर, भगवान राम, मिठू राम जितेंद्र तिवारी, तुलसी राम ठाकुर ,राजेश कुमार, थाना प्रभारी करपावंड, रेंजर ध्रुव, एवं ग्रामवासी, पंचगण, समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…