छत्तीसगढ़: दो साल के मासूम के साथ महिला ने दी बस्तर फाइटर की परीक्षा

38

रायपुर: मां जननी है तो शक्ति भी है। एक ओर मां बच्चे की जिम्मेदारी को निभा रही है, तो वहीं फाइटर भर्ती की प्रक्रिया में शामिल होकर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही हैं। मातृत्व शक्ति का एक उदाहरण छत्तीसगढ़ के सुकमा में देखने को मिला, जहां बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया (Bastar Fighter Recruitment Process) में एक महिला अपने दो साल के बच्चे को साथ लेकर आई थी।

ये भी पढ़ें..Avatar: The Way Of Water’ का टीजर रिलीज, छह भाषाओं में…

छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप बस्तर संभाग में अंदरुनी वनांचल क्षेत्र के युवक-युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्य के साथ-साथ रोजगार का अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से जिला सुकमा के लिये स्वीकृत बस्तर फाईटर आरक्षक (Bastar Fighter Recruitment Process) के 300 पदों हेतु सीधी भर्ती प्रक्रिया में सुकमा एसपी सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में मंगलवार को रक्षित केन्द्र सुकमा के परेड मैदान में भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन बड़ी संख्या में महिला पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए। इस भर्ती प्रक्रिया में अंदरूनी क्षेत्र की महिला अभ्यर्थी अपने 2 वर्ष के छोटे बच्चे के साथ परीक्षा में शामिल होने पहुंची थी।

बता दें कि बस्तर फाइटर के कुल स्वीकृत 300 पदों में सभी पद जिले के मूल निवासियों के लिए ही है। जिससे इतनी बड़ी संख्या में जिले के लिए रोजगार का अवसर मिलने से क्षेत्र के युवक युवतियों में अत्यंत उत्साह का माहौल है। भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने हेतु एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी संख्या में टेंट लगाए गए हैं एवं पीने की पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)