Home प्रदेश कोंकण में बनेगी बारसू-सोलगांव रिफाइनरी, मिलेगा रोजगारः देवेंद्र फडणवीस

कोंकण में बनेगी बारसू-सोलगांव रिफाइनरी, मिलेगा रोजगारः देवेंद्र फडणवीस

मुंबई: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि कोंकण में बारसू-सोलगांव रिफाइनरी हर हाल में बनेगी। उन्होंने कहा कि यह ग्रीन रिफाइनरी होगी। इस रिफाइनरी की तकनीक नई है, इसमें शून्य उत्सर्जन होगा। साथ ही हमने यह भी शर्त रखी कि 5000 एकड़ में सिर्फ हरियाली हो। इस रिफाइनरी से कोंकण में 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 5 लाख लोगों को परोक्ष रोजगार मिलने वाला है। देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कोंकण के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें..कोंकण महोत्सव में युवाओं को सीएम शिंदे ने दिलाया भरोसा, बोले- स्थानीय लोगों को देंगे रोजगार

देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित कोंकण महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम कोंकणी लोगों को काम देंगे और कोंकण में पर्यटन को पहले से बेहतर बनाएंगे। कुछ लोग कोंकण का विकास नहीं चाहते हैं। वे कोंकण को पिछड़ा बनाए रखना चाहते हैं, ताकि जनता की भावनाओं को भड़का कर राजनीति कर सकें। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछली गठबंधन सरकार के दौरान जब मैं मुख्यमंत्री था, कोंकण के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं। पिछले ढाई साल के दौरान महा विकास अघाड़ी सरकार ने इन सभी योजनाओं को बंद कर दिया।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री हैं ,उनकी कर्मभूमि कोंकण है। साथ ही वित्त मंत्री के रूप में मैं भी कोंकण के साथ खड़ा हूं। इसलिए कोंकण के लोगों के पास अब चिंता करने का कोई कारण नहीं है। कोंकण के लिए जो योजनाएं पहले बंद कर दी गई थीं, उन्हें फिर से शुरू किया जाएगा। कोंकण में काजू, सुपारी और नारियल उत्पादकों के विकास और पर्यटन के लिए बेहतर योजनाएं शुरू की जाएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version