spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशथर-थर कांपेंगे दुश्मन! नौसेना के बेड़े शामिल हुआ गोला-बारूद और मिसाइल से...

थर-थर कांपेंगे दुश्मन! नौसेना के बेड़े शामिल हुआ गोला-बारूद और मिसाइल से लैस बार्ज नौका

barge-boat

नई दिल्लीः भारतीय नौसेना के बेड़े में मिसाइलों और गोला-बारूद से लैस बार्ज नौका (barge boat) शामिल की गई हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मिसाइलों और गोला-बारूद से लैस नाव ‘बार्ज LSAM 10 (यार्ड 78)’ को 20 नवंबर को लॉन्च किया गया। इस नौका का इस्तेमाल गोला-बारूद लाने, ले जाने में किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय ने इस नाव की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि ‘बार्ज LSAM 10 (यार्ड 78)’ की उपलब्धता से भारतीय नौसेना को समुद्री घाटों और बाहरी बंदरगाहों पर माल और गोला-बारूद को लाने, ले जाने की सुविधा मिलेगी। साथ ही यह भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को भी गति प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें..DM की अनियंत्रित गाड़ी ने कई लोगों को कुचला, मां-बेटी समेत तीन की मौत

आवश्यक सामान लाने-ले जाने मिलेगी सुविधा

बार्ज, LSAM 10 (यार्ड 78), को 20 नवंबर को आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी के गुट्टेनादेवी से लॉन्च किया गया था। इस अवसर पर कमोडोर शनमुगम सबेसन, सीआरओ (पूर्व) उपस्थित थे। मिसाइलों और गोला-बारूद से लैस बार्ज नौकाओं के निर्माण के अनुबंध पर 19 फरवरी 2021 को रक्षा मंत्रालय और मेसर्स SECON इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम के बीच हस्ताक्षर किए गए थे। इन बार्ज नौकाओं की उपलब्धता से आवश्यक वस्तुओं को लाने-ले जाने और चढ़ाने-उतारने की सुविधा के द्वारा भारतीय नौसेना की परिचालन गतिविधियों में तेजी आएगी।

विशाखापत्तनम में बार्ज नाव का किया गया परीक्षण

इससे तट के पास और बाहरी बंदरगाहों पर भारतीय जहाजों को गोला-बारूद की आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इन नौकाओं को नौसेना नियमों के अनुपालन में और भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आईआरएस) के विनियमन के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है। डिजाइन चरण के दौरान, नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल), विशाखापत्तनम में बार्ज नाव का मॉडल परीक्षण किया गया था। ये बार्ज नावें भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल की गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें