Home उत्तर प्रदेश Bareilly Serial Killer: 14 महीने…9 महिलाओं की हत्या, पकड़ा गया सीरियल किलर

Bareilly Serial Killer: 14 महीने…9 महिलाओं की हत्या, पकड़ा गया सीरियल किलर

bareilly-serial-killer-arrested

Bareilly Serial Killer, लखनऊः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पिछले 14 महीनों में 9 महिलाओं की हत्या करने वाला साइको किलर आखिरकार पुलिस के हाथ लग गया है। आरोपी नवाबगंज थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। हत्यारें ने अभी 6 महिलाओं की हत्या की बात कबूली है। गिरफ्तार साइको किलर का नाम कुलदीप है।

चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि आरोपी का अपनी सौतेली मां से विवाद था। से नफरत करता था और अपनी मां की मौत का जिम्मेदार मानता था। घरवालों ने उसकी शादी कराई लेकिन हिंसक होने के कारण उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद कुलदीप भटकने लगा। इसी के चलते जब भी वह अपनी सौतेली मां की उम्र की महिला को देखता तो उसमें अपनी सौतेली मां का प्रतिबिंब देखता और वह आगबबूला हो जाता। इसी गुस्से में उसने छह महिलाओं की हत्या कर दी।

पुलिस के शिकंजे में आया सीरियल किलर

बता दें कि साल 2023 में शाही शीशगढ़ और फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्रों में 9 हत्याओं की घटनाएं हुई थीं, जिनके बाद पुलिस को सीरियल किलर पर शक हुआ था। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक बड़ी टीम तैनात की, जिसके बाद हत्याएं रुक गई थीं। हालांकि, 2 जुलाई को एक और महिला का शव खेत में मिला, जिसकी हत्या का तरीका पहले की घटनाओं से मेल खाता था। इस घटना के बाद से पुलिस ने फिर से सीरियल किलर की खोज शुरू की और तीन संदिग्धों के स्केच तैयार किए।

हत्या का पैटर्न एक जैसा

पिछले 14 महीनों में उत्तर प्रदेश के बरेली के एक ग्रामीण क्षेत्र में नौ महिलाओं की समान पैटर्न में की गई भयानक हत्याओं ने एक सीरियल किलर (Bareilly Serial Killer) के सक्रिय होने की आशंका को जन्म दिया था। पीड़िताओं की हत्याएं दो पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले गांवों में 25 किलोमीटर के दायरे में की गईं। बरेली पुलिस ने एक परेशान करने वाले लेकिन विशिष्ट पैटर्न को उजागर किया है; सभी पीड़िताओं की उम्र 45 से 55 साल के बीच थी और उन्हें दोपहर के समय खेतों में उनकी अपनी ही साड़ी से गला दबाकर मारा गया। उनके कपड़े अस्त-व्यस्त थे लेकिन किसी प्रकार की यौन हिंसा के संकेत नहीं मिले थे।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी समान अपराध शैली के कारण एक सीरियल किलर की संभावना से इनकार नहीं किया था। मीडिया से बातचीत करते हुए, डीजीपी ने बताया था कि पुलिस की टीमें इस मामले की छह महीने से जांच कर रही हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं का दोपहर के समय गला घोंटना, शवों को खेतों में फेंकना, पोस्टमार्टम में यौन हमला न पाना। मामले की जांच में इलेक्ट्रॉनिक निगरानी भी शामिल है।

पुलिस ने जारी किया था स्केच

इससे पहले मामलों को सुलझाने में असमर्थ रहने के कारण पुलिस ने पारंपरिक पुरानी जांच विधियों पर लौटते हुए, लगभग 90 गांवों में सैकड़ों किसानों से साक्षात्कार के बाद संदिग्धों के तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं। साथ ही लोगों से अपील की कि यदि वे स्केच से मेल खाते किसी व्यक्ति को देखें तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

ये भी पढ़ेंः- Kanpur News : 21 साल बाद मिला मां को बेटे की हत्या का इंसाफ, दोषियों को दस साल की सजा

उन्होंने यह भी एक फोन नंबरों की सूची जारी की है, जिसे लोग किसी भी सुराग के लिए कॉल कर सकते हैं, जिसमें 9554402549 और 9258256969 बरेली के पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) के कार्यालय के लिए हैं। हत्याएं जून 2023 में शुरू हुईं जब पहली हत्या की सूचना मिली, और नवीनतम पीड़िता 45 वर्षीय महिला थी जिसे 3 जुलाई को मरा हुआ पाया गया। हत्याएं जारी रहीं और नवंबर तक यह संख्या आठ तक पहुँच गई। यह प्रवृत्ति सात महीनों के लिए रुकी और जुलाई में नवीनतम हत्या के साथ फिर से शुरू हुई थी।

नौ महिलाओं की मौत की गुत्थी उलझी

  • 5 जून 2023: परतापुर गांव में कलावती नाम की महिला का शव बरामद हुआ जिसके शरीर से पहने हुए गहने गायब पाए गए थे।
  • 19 जून 2023: कुल्छा गांव में शाही रोड के पास गन्ने के खेत में धनवती नाम की महिला का शव मिला।
  • 30 जून 2023: आनंदपुर गांव में एक गन्ने के खेत में प्रेमवती नाम की महिला की लाश मिली जिसकी साड़ी से नाक व गले को कसकर मारा गया था।
  • 22 जुलाई 2023: कजुरिया गांव में कुसमा नाम की महिला की लाश मिली जिसको मिर्ची के खेत में गला दबा कर मारा गया।
  • 23 अगस्त 2023: सेवा ज्वालपुर गांव में वीरावती का शव जंगल के इलाके में पाया गया।
  • 31 अक्टूबर 2023: लखीमपुर गांव में महमूदन का शव गन्ने के खेत में मिला जिसका गला दुपट्टे से दबा कर मारा गया।
  • 20 नवम्बर 2023: खारसैनी गांव में दुलारो देवी अपने खेत में मृत पाईं गईं जिसको उन्ही की साड़ी से गला दबा कर मारा गया था।
  • 26 नवम्बर 2023: जगदीषपुर गांव में उर्मिला नाम की महिला का शव बरामद किया गया जिसके सिर पर गम्भीर चोट का निशान था और उसकी साड़ी उसके गले पर लिपटी थी।
  • 3 जुलाई 2023: हौसपुर गांव में अनीता देवी की लाश मिली जिसके गले में साड़ी का फंदा पड़ा हुआ था।

(रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version