उत्तर प्रदेश क्राइम

माफिया अतीक के गुर्गे ने लॉन मालिक से मांगी 10 लाख की रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी

atiq-ahmed-murdurबरेलीः माफिया अतीक अहमद (Atiq ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद भी उनका आतंक कम नहीं हुआ है। अब उनके गुर्गे लोगों को धमका रहे हैं और उनसे रंगदारी मांग रहे हैं। ताजा मामला बरेली का है, जहां जेल में बंद माफिया अशरफ के साले सद्दाम के पार्टनर फहम लॉन के मालिक आरिफ ने नेकपुर के काशीनाथ से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। माफिया अशरफ के साले सद्दाम के पार्टनर ने सुभाषनगर के नेकपुर निवासी काशीनाथ से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में आईजी के आदेश पर बारादरी थाने में फहम लॉन के मालिक आरिफ समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

रंगदारी न देने पर दी जान से मारने की धमकी

कुछ समय पहले सद्दाम को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। जेल में होने के बावजूद उसके साथी लोगों को धमकी दे रहे हैं। सद्दाम के साथी ने सुभाषनगर के नेकपुर निवासी काशीनाथ से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में आईजी के आदेश पर बारादरी थाने में फहम लॉन के मालिक आरिफ समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये भी पढ़ें..दो गिरोहों के बीच गैंगवार, 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग, कइयों को लगी गोली पीड़ित काशीनाथ ने बताया कि उन्होंने 24 फरवरी 2023 को नवादा शेखान निवासी श्यामलाल से जमीन का सौदा किया था। एक अक्टूबर को उन्होंने प्लॉट की साफ-सफाई कराकर ताला लगा दिया था। अगले दिन 2 अक्टूबर को जब वह निर्माण के लिए अपने प्लॉट पर पहुंचा तो आरिफ ने अपने गुर्गों के साथ उस पर हमला कर दिया। उसने धमकी दी कि वह माफिया अशरफ के बहनोई सद्दाम के साथ कॉलोनी में पार्टनर है। उनका सारा काम वही देख रहे हैं। उन्होंने सद्दाम को धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की शिकायत बारादरी थाने में की गई लेकिन थाने की पुलिस और सद्दाम के साथी की सांठगांठ के चलते पीड़िता की सुनवाई नहीं हो सकी।

पुलिस ने कई मामलों में दर्ज किया मुकदमा

काशीनाथ ने आज इस मामले की शिकायत आईजी डॉ. राकेश सिंह से की, जिसके बाद आईजी ने मामले को गंभीरता से लिया और उनके आदेश पर थाना बारादरी के फहम लॉन के मालिक मोहम्मद आरिफ, उनके बेटे मोहम्मद फारिक, फहम एंड लॉन के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कल्याण सिंह के बेटे धर्मेन्द्र सिंह के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध कब्जा और रंगदारी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरिफ ने फर्जी दस्तावेज और दान पत्र तैयार कर अपने बेटों के नाम पर रजिस्ट्री करा ली। जबकि जिस रैयत से उसने जमीन की रजिस्ट्री करायी थी। वह अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच चुका है। अब काशीनाथ को भू-माफियाओं से जान का खतरा भी सता रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)