बरौनी होकर चलेंगी चार वन-वे स्पेशल ट्रेनें, जानें रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला

40

ट्रेन

Barauni 4 one-way special train:  पूर्वोत्तर भारत से दिल्ली, बड़ोदरा व भोपाल आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे बरौनी के रास्ते चार वन-वे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। पूर्वोत्तर की सभी ट्रेनें बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते चलेंगी। ट्रेन नंबर 05799 न्यू जलपाईगुड़ी-दिल्ली वन-वे स्पेशल 15 दिसंबर को न्यू जलपाईगुड़ी से 13.40 बजे, कटिहार से 17.00 बजे, बरौनी से 19.45 बजे, पाटलिपुत्र से 22.15 बजे और 16 दिसंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) से रवाना होगी। 02.00 बजे, रुकते हुए 15.30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।

इनमें 14 स्लीपर व 4 साधारण कोच होंगे

इस वन-वे स्पेशल ट्रेन में 14 स्लीपर क्लास कोच और चार साधारण क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 05679 गुवाहाटी-उधना वन-वे स्पेशल 12 दिसंबर को रात 8.30 बजे (20.30 बजे) गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी और सुबह 07.10 बजे कटिहार, सुबह 10.15 बजे बरौनी, दोपहर 12.05 बजे हाजीपुर, दोपहर 13.10 बजे पाटलिपुत्र और 17.00 बजे डीडीयू पहुंचेगी। अपराह्न. 14 दिसंबर को 14.50 बजे उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी का एक कोच होगा।

यह भी पढ़ें-Special Trains: क्रिसमस की छुट्टियों में वेटिंग से मिलेगी राहत, मध्य रेलवे इन रूटों पर चलाएगा विशेष ट्रेन

कब और किस दिन चलेंगी ट्रेनें 

ट्रेन नंबर 05877 रंगपाड़ा नॉर्थ-रानी कमलापति वन-वे स्पेशल 12 दिसंबर को सुबह 8 बजे रंगपाड़ा नॉर्थ से प्रस्थान करेगी और 13 दिसंबर को 00.05 बजे कटिहार, 03.00 बजे बरौनी, 04.55 बजे हाजीपुर, 05.40 बजे रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी। 14 दिसंबर को सुबह 09.00 बजे डीडीयू में। 04.00 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के आठ, शयनयान श्रेणी के चार तथा साधारण श्रेणी के चार डिब्बे होंगे।

इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 05936 डिब्रूगढ़-वडोदरा वन-वे स्पेशल ट्रेन 16 दिसंबर को सुबह 05.00 बजे डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करेगी और 17 दिसंबर को 01.10 बजे बरौनी जंक्शन, 03.00 बजे हाजीपुर पहुंचेगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर रुकेगी। सुबह 09.15 बजे. 18 दिसंबर को दोपहर 13.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इस वन-वे स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 15 कोच लगाए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)