Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, 3 पाक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

 आतंकी

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के क्रीरी में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में सेना ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर का एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक थे।

ये भी पढ़ें..ATS को बड़ी कामयाबी, लश्कर के लिये आतंकियों की ‘भर्ती’ कराने वाला जुनैद गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, "तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। इस मौके पर हुई मुठभेड़ में जेकेपी का एक जवान भी शहीद हो गया। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।" पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, तभी आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

गौरतलब है कि इस वक्त कश्मीर घाटी में आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं, जिन्हें भारतीय सेना नाकाम करने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि मारे गए पाकिस्तानी आतंकी भी इसी तरह की कोशिश में थे। दरअसल सरहद पार से बड़ी मात्रा में हथियार भेजे जा रहे हैं, पिछले दिनों नें आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को लेकर भी धमकी दी थी। इसीलिए सुरक्षाबल लगातार एक्टिव हैं और ऐसी हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)