Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBarabanki: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति समेत तीन लोगों...

Barabanki: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति समेत तीन लोगों की मौत

accident-in-barabanki

बाराबंकीः जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को अज्ञात वाहन मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दम्पति और एक महिला की मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान अमेठी जनपद के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के रूकुलपुर गांव के रहने वाले वकील (50) पत्नी आशिया (48) और 62 वर्षीय महिला शबूबल निशा के रूप में की है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सभी मोटर साइकिल से अपने घर अमेठी जा रहे थे।

ये भी पढ़ें..रांची हिंसा मामलाः हाई कोर्ट ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट,…

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-सुलतानपुर हाइवे पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में वकील उनकी पत्नी आशिया और एक अन्य वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वारदात के बाद चालक, वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें