Barabanki: स्कूल के लिए निकलीं दो चचेरी बहनें लापता, नाले के पास मिली ड्रेस व साइकिल

0
27
missing
missing

बाराबंकीः जनपद में सोमवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली दो चचेरी बहनें संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई। छात्राओं के कपड़े और साइकिल सड़क किनारे परिवार को मिलने पर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली और लापता छात्राओं की तलाश में पुलिस की पुलिस टीमों को लगाया है।

जैदपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कोला गहबड़ी की रहने वाली दो चचेरी बहन, जिनकी उम्र 13 और 14 साल है और दोनों कक्षा आठ एवं नौ में जैदपुर के श्री साईं इंटर कॉलेज में अध्ययनरत हैं। परिवार के मुताबिक, रोजाना की तरह सोमवार को वह दोनों स्कूल जाने के लिए निकली। जोगनिया डीह गांव के पास सड़क किनारे छात्राओं की टाई-बेल्ट, कपड़े सहित उनकी साइकिल संदिग्ध अवस्था में नाले के किनारे पड़ी मिली। इस मामले की राहगीरों ने सूचना थाना जैदपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने स्कूली ड्रेस को देखकर श्री साईं इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को मौके पर बुलाया। प्रिंसिपल ने सभी छात्र-छात्राओं के अटेंडेंस चेक किए तो इसमें इन दोनों लड़कियों के अटेंडेंस नहीं मिले। जिसके बाद परिजनों को बुलाया गया। बहनों के गायब हो जाने की जानकारी मिलते ही कॉलेज से उसका भाई और परिजन में मौके पर पहुंचे। भाई ने बताया है कि बहनें सुबह मेरे पीछे ही कॉलेज के लिए घर से निकली थी, वह आगे-आगे चल रहा था और कॉलेज पहुंच गया, लेकिन बहनें कॉलेज नहीं पहुंची। साइकिल और कपड़े कब्जे में लेने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें..अंकिता हत्याकांडः कौन थे वे VIP जिनको देनी थी ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’,…

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया है कि यह दोनों लड़कियां श्री साईं कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। यहीं पर उनकी साइकिल और जो स्कूली ड्रेस पहनी थी वह मिली हैं। परिजनों की सूचना के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है। इनमें क्राइम ब्रांच, स्वाट, सर्विलांस व सीओ सदर की टीम शामिल हैं, जल्द ही लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…