प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

Barabanki: भरभराकर ढहा तीन मंजिला मकान, मलबे में दबकर दो लोगों की मौत

Barabanki-news बाराबंकीः जिले में सोमवार सुबह एक तीन मंजिला मकान अचानक भरभराकर ढह गया। मलबे में 15 लोग दब गये। वहीं दो लोगों की मौत हो गई। आठ लोगों का इलाज केजीएमयू लखनऊ और दो का इलाज सीएचसी फतेहपुर में चल रहा है। मलबे से तीन लोगों को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि फतेहपुर कस्बे के मोहल्ला काजीपुर वार्ड 2 में रहने वाले हाशिम का तीन मंजिला मकान सोमवार सुबह ढह गया। सूचना पाकर एसपी, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी की मौजूदगी में पुलिस, एसडीआरएफ-एनडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। मलबे से अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है, जिनमें से 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों को केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया है। दो लोगों की इलाज के दौरान जिला अस्पताल बाराबंकी में मौत हो गई और दो लोगों का इलाज सीएचसी फतेहपुर में चल रहा है, जिनकी हालत सामान्य है। ये भी पढ़ें..एपी सिंह बोले- अदनान सामी देश में रह सकते हैं तो... हादसे में मरने वाले दो लोग मोहम्मद हासिम की बेटी रोशनी (22) और हकीमुद्दीन (28) हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर अस्पताल में भर्ती दो लोगों को छुट्टी दे दी गई है। तीन लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)