Barabanki News: सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैयद कुर्बान अली शाह की स्मृति में लगने वाले 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध देवा मेला (Deva Mela) एवं प्रदर्शनी का आज 18 अक्टूबर को औपचारिक उद्घाटन होगा। दरगाह परिसर में जायरीनों का आना शुरू हो गया है। दरगाह के शामखाने में कव्वालियां गूंजने लगी हैं। कई प्रांतों से आए व्यापारी अपनी दुकानें सजा रहे हैं। सभागार परिसर को सजाया जा रहा है। मनोरंजन के लिए दर्जनों तरह के झूले लगाए जा रहे हैं।
एडीएम (ADM) अरुण सिंह की पत्नी करेंगी (Deva Mela) का उद्घाटन !
देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के सचिव एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परंपरा के अनुसार आज शाम पांच बजे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की पत्नी डॉ. सुप्रिया कुमारी शेख मुहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर देवा मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी। उद्घाटन के बाद 10 दिवसीय देवा मेला एवं प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एवं प्रेक्षागृह मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शुरू हो जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः- Maha Kumbh 2025 : श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई असुविधा, सीधे उपलब्ध रहेंगी रोडवेज बसें
Deva Mela 2024 सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
उद्घाटन सत्र का मुख्य आकर्षण बिरहा होगा जिसमें विभिन्न शहरों से आए कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।गुरुवार को एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, अनुराग सिंह, तहसीलदार शरद सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी तैनात किए गए हैं, जो अपने-अपने कार्य करेंगे।