दुनिया

हादसे की जांच में बपोखरा विमानड़ा खुलासा, बिगड़ गया था दोनों विंग्स का बैलेंस

  काठमांडू: 72 लोगों की जान लेने वाले पोखरा विमान हादसे की प्रारंभिक जांच सोमवार को सार्वजनिक की गई। जांच में कहा गया है कि विमान की लैंडिंग के वक्त विंग्स एंगल नहीं होने की वजह से हादसा हुआ। इस बात की विस्तृत जांच की जाएगी कि विंग्स एंगल का मैच न होना पायलट की गलती थी या तकनीकी खराबी थी। जांच दल का नेतृत्व करने वाले नागेंद्र घिमिरे ने कहा कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का शोध और विश्लेषण करने के बाद, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लैंडिंग के समय दोनों इंजनों के प्रोपेलर के गलत संरेखण के कारण दुर्घटना हुई। जांच समिति के सदस्य फ्लाइट इंजीनियर एकराज थापा ने इस तकनीकी शब्द को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि लैंडिंग के समय विमान के दोनों पंखों का संतुलन बिगड़ गया, जिससे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच दल की ओर से आज जारी बयान में बताया गया कि काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान 15 जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान का ब्लैक बॉक्स और डेटा वॉयस रिकॉर्डर लेकर सिंगापुर गया जांच दल वापस लौट गया। आज सुबह काठमांडू के लिए। यति एयरलाइंस के एक अधिकारी के अनुसार, एटीआर-72 विमान दुर्घटना के कारणों को समझने के लिए फ्रांस की नौ सदस्यीय टीम भी पोखरा में एयरलाइन के कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)