फर्जी चेक के जरिए बैंक उड़ाए 7 लाख, बैंककर्मियों की मिली भगत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

128

जोधपुर: शहर के बासनी थाने में पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रमुख ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी में केस दर्ज कराया है। कुछ लोगों ने साजिशपूर्ण तरीके से फर्जी चैकों का उपयोग कर बैंक खाते से तकरीबन सात लाख की रकम साफ कर डाली। इसमें गोवा की एक महिला और उसके दो साथियों का हाथ बताया गया है। जबकि दूसरे में उत्तर प्रदेश के किन्हीं तीन शख्स को शामिल बताया है। बासनी पुलिस ने अब अदालत से मिले इस्तगासे पर इसमें मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश आंरभ की है। आरंभिक पड़ताल में बताया गया कि इसमें बैंककर्मियों की मिलीभगत हो सकती है।

बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि मधुबन हाऊसिंग बोर्ड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रमुख धर्मेद्र शर्मा की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि गोवा के कारड़ी स्थित सिंधु नगर में रहने वाली सुधा रामजीवन विश्वकर्मा और दो अन्य ने बैंक में फर्जी दस्तावेजों और चैक का उपयोग करते हुए तकरीबन साढ़े तीन लाख की रकम उठाई है।

यह भी पढ़ेंः-धोनी के अचानक क्रिकेट से संन्यास को लेकर रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

मामला गत वर्ष 28 अगस्त का है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के जलालपुर में रहने वाले गुरूप्रीतसिंह पुत्र सुबैगसिंह व दो अन्य ने ऐसे ही साजिशपूर्ण तरीके तकरीबन साढ़े तीन लाख रूपए उठाए है। यह मामला भी गत वर्ष 28 अगस्त का है। थानाधिकारी ने बताया कि अदालत से मिले इस्तागासे के आधार पर इसमें धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जांच एएसआई रामनारायण की तरफ से की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)