Friday, February 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमबदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक लूटा, कर्मचारियों को कमरे में बंदकर कैश व...

बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक लूटा, कर्मचारियों को कमरे में बंदकर कैश व गोल्ड लेकर हुए फरार

अलवर: भिवाड़ी में बदमाश किस कदर बेख़ौफ है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे दिनदहाड़े रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक में बदमाशों ने डकैती (bank robbery) की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। बदमाश बैंक से करीब एक करोड़ रुपये का कैश व गोल्ड लूटकर ले गए। दिनदहाड़े हुई डकैती (bank robbery) से भिवाड़ी में दहशत का माहौल है। वहीं, घटना की सूचना के बाद से भिवाड़ी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल भिवाड़ी पुलिस बदमाशों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। एसपी शान्तनु कुमार का कहना है जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे।

ये भी पढ़ें..लालू-नीतीश के बेहद करीबी पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन, राजनीति…

एसपी ने बताया कि बैंक में डकैती के लिए तीन बाइक पर पांच बदमाश आये थे। बदमाशों के द्वारा सभी कर्मचारियों को लॉकर रूम व एक दूसरे रूम में बंद कर दिया गया। उसके बाद अलमारी में रखे लाखों रुपये और गोल्ड लूटकर फरार हो गए। बदमाश बैग अपने साथ लेकर आये थे जिनमें कैश व बैंक से लुटा सामान भरकर ले गए। हथियार बंद बदमाशों के द्वारा दिनदहाड़े बैंक में डकैती (bank robbery) की वारदात के बाद भिवाड़ी में दहशत फैल गई है। व्यापारियों में घटना का डर अधिक है। घटना के वक़्त भी कई लोग बैंक के बाहर खड़े थे लेकिन बदमाशों को देख डर से मौके से भाग गए।

घटना की सूचने के बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि बदमाश तीन बाइकों पर आए थे। जिन्होंने आते ही बैंक कर्मियों को बंधक बना कर्मचारियों से चाबी लेकर लॉकर में रखे कैश व गोल्ड लूटकर फरार हो गए। अभी तक कि जानकारी के अनुसार 70 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपये तक की लूट हो सकती है। बैंक में डकैती (bank robbery) की घटना के बाद भिवाड़ी पुलिस के द्वारा भिवाड़ी में नाकेबंदी कर दी गई है। शहर के मुख्य मार्गो, चौराहों पर हर वाहन की पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। जो भी संदिग्ध युवक नजर आ रहा है उनको पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एसपी ने बताया कि बदमाश जिस रास्ते से आये थे उन रास्तों को ट्रेस कर लिया गया है। पुलिस की टीम भी बदमाशों के पीछे उसी रास्ते पर है। बदमाशों ने वारदात से पहले बैंक की रैकी की थी। उसी के बाद घटना को अंजाम दिया गया। वरना हर सोमवार पुलिस की टीम हर बैंक व एटीएम खुलने पर पहुंच जांच करती है। यहां ऐसा नहीं हुआ क्या खामियां रही यह जांच की जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें