Saturday, October 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News: बैंक कर्मियों पर धोखाधड़ी करने के आरोप, मुकदमा दर्ज

Haridwar News: बैंक कर्मियों पर धोखाधड़ी करने के आरोप, मुकदमा दर्ज

Haridwar News  : मामला हरिद्वार के लक्सर का है, जहां एक बैंक के शाखा प्रबंधक और कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले का खुलासा हुआ है। आरोप है कि, उन्होंने धोखाधड़ी कर ग्राहक की रकम को दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया है, जिस पर पुलिस ने बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बैंककर्मियों पर धोखाधड़ी के आरोप 

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव के ताहिर हसन का लक्सर में एक बैंक की शाखा में खाता है। जुलाई 2023 में उसने क्रेडिट कार्ड पर 1.25 लाख रुपए लोन लिया। आरोप है कि, लोन का पैसा खाते में आने के 10 दिन के अंदर बैंक के शाखा प्रबंधक और एक कर्मचारी ने मिलीभगत कर 79,757 रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए। उसको इसका पता ना लगे, इसके लिए ट्रांजेक्शन से पहले उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आने वाले लेन-देन के मैसेज की सुविधा बंद की गई।

ये भी पढ़ें: Kolkata News: जूनियर डॉक्टरों के दोबारा हड़ताल पर जाने को लेकर तृणमूल नेता ने उठाए सवाल

Haridwar News : आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज        

बाद में जरूरत पड़ने पर जब वह पैसे निकालने बैंक पहुंचा, तब मामले की जानकारी हुई। उसने मामले को लेकर लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिस पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। पीड़ित ग्रामीण के प्रार्थना पत्र सुनवाई के बाद न्यायालय ने मामले मे मुकदमा दर्ज किए जाने की आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें