कूचबिहारः प्यार की खातिर एक बांग्लादेशी युवती अपनी प्रेमी से मिलने बॉर्डर क्रॉस कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश में BSF के हत्थे चढ़ गई। जवानों ने आगे की कार्रवाई के लिए साहेबगंज पुलिस के हवाले कर दिया। शनिवार की रात बीएसएफ की 129वीं बटालियन के जवानों ने बांग्लादेश से दिघलटारी सीमा के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय एक युवती को पकड़ा है।
ये भी पढ़ें..विक्की कौशल के साथ इंदौर में क्वालिटी टाइम बिता रहीं कटरीना कैफ, शेयर की सेल्फी
बांग्लादेशी युवती ने बताया कि वह बांग्लादेश सीमा पार कर भारत अपने प्रेमी से मिलने के लिए आई थी। उसने बताया कि भारत के कूचबिहार जिले के तूफानगंज के एक युवक से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में कब बदल गया, उसे पता नई चला। वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में घुस आई लेकिन उसे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। जवानों ने पकड़ी युवती को साहेबगंज पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने सीमावर्ती इलाके में अवैध तरीके से भारत में दाखिल हो रहे एक शादीशुदा जोड़े को गिरफ्तार किया था। युवक बांग्लादेशी महिला के साथ गैरकानूनी तरीके से सीमा में दाखिल हो रहा था। दरअसल 6 माह पहले सीमा सुरक्षा बल की खुफिया शाखा ने मधुपुर सीमा चौकी पर तैनात जवानों को अलर्ट किया था कि कुछ लोग सीमा में बांग्लादेश की ओर से दाखिल हो रहे हैं। करीब शाम के 4 बजे जवानों ने सीमा सड़क पर दो लोगों को देखा। उन्हें रोककर सुरक्षाबलों ने पूछताछ शुरू की। जिसके बाद BSF के जवानों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)