Bangladesh Violence, नई दिल्लीः पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में हुए तमाम बड़े घटनाक्रम के बाद राजधानी दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। केंद्र सरकार ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, सुबह 10 बजे बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बांग्लादेश के हालात और भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे। विदेश मंत्री के अलावा सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में कई उच्च अधिकारी होंगे शामिल
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांग्लादेश के हालात को लेकर सोमवार को अपने आधिकारिक आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की एक उच्च स्तरीय अहम बैठक की थी। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश के पूरे हालात की जानकारी दी गई।
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की उस उच्च स्तरीय अहम बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत आईं शेख हसीना के साथ अपनी मुलाकात, बांग्लादेश के ताजा राजनीतिक हालात और वहां जारी हिंसा की स्थिति से जुड़े तथ्यों से अवगत कराया।
ये भी पढ़ेंः- Bangladesh violence : भारत पहुंचीं शेख हसीना, प्रदर्शनकारी संसद में घुसे, तोड़फोड़ कर लगाई आग
हसीना ने नहीं की अभी कोई मांग
हालांकि हसीना (sheikh hasina) ने अभी तक भारत से कोई मांग नहीं की है। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति पूरी तरह सामान्य है। बीएसएफ फिलहाल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ लगातार संपर्क में है। दोनों तरफ से महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान भी हो रहा है। सीमा पर सभी एकीकृत चेक पोस्टों पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है।