Home खेल Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित,...

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, ये दिग्गज हुआ बाहर

Champions-Trophy-2025-Bangladesh-team

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और अन्य खिलाड़ियों की वापसी हुई है। शांतो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण नवंबर में वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं खेल पाए थे। शांतो के अलावा मुशफिकुर रहीम, तौहीद ह्रदय और मुस्तफिजुर रहमान की भी बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है।

Champions Trophy 2025 : इन दिग्गजों को नहीं मिला मौका

हालांकि पिछले कुछ समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म में चल रहे लिटन दास को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लिटन के अलावा अफीफ हुसैन, शरीफुल इस्लाम और हसन महमूद को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

ये भी पढ़ेंः- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली बाहर, शमी की वापसी 

शाकिब अल हसन गेंदबाजी एक्शन टेस्ट में फेल होने के कारण बांग्लादेश टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं और इसके चलते उनका वनडे करियर भी खत्म हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के ग्रुप में है और उसे अपना अभियान 20 फरवरी को भारत के खिलाफ खेलना है।

Champions Trophy 2025 : बांग्लादेश टीम

Bangladesh Squad: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, तंजीद हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, जकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, तंजीम हसन, नाहिद राणा, नसुम अहमद।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version