Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशAjmer: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना गुरुवार को गरीब नवाज की दरगाह...

Ajmer: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना गुरुवार को गरीब नवाज की दरगाह में करेंगी जियारत, सुरक्षा के होंगे कडे़ इंतजाम

अजमेरः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को अजमेर यात्रा पर आएंगी। वे सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत कर मखमली चादर और गुलाब के फूल पेश करेंगी। शेख हसीना की जियारत से पहले प्रशासन दरगाह को खाली कराएगा। करीब छह घंटे तक दरगाह में किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। आस्ताना शरीफ भी एक घंटे से ज्यादा बंद रहेगा। हसीना की यात्रा के मद्देनजर भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर अजमेर के घूघरा हेलीपेड पर उतर गए हैं।

दोपहर एक बजे पहुंचेंगी अजमेर, चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी नजर

कार्यक्रम के अनुसार पीएम शेख हसीना गुरुवार दोपहर एक बजे जयपुर से सड़क मार्ग से अजमेर पहुंचेंगी। वे सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद गरीब नवाज की दरगाह पहुंचेंगी। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे। घरों-दुकानों-मकानों की छतों-बॉलकानी पर लोगों के खड़े रहने पर पाबंदी रहेगी। हथियारबंद जवान निगरानी रखेंगे। जिला प्रशासन-पुलिस और खुफिया एजेंसी सुबह नौ बजे से दरगाह को खाली कराना शुरू करेंगे। दरगाह में फूलों-चादरों की दुकानें बंद कराई जाएंगी। जायरीनों की आवाजाही धीरे-धीरे रोकी जाएगी। सभी गेट तथा परिसर में हथियारबंद जवान-कमांडो और अतिरिक्त जाप्ता तैनात रहेगा। किसी को दरगाह में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

कलेक्टर अंशदीप, एसपी चूनाराम जाट तथा बांग्लादेश के डिप्टी चीफ प्रोटोकॉल टीम के मोहम्मद शफीउल, दत्ताश्री राजीव कुमार और अन्य अधिकारियों ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचकर देर रात दरगाह के निकटवर्ती इलाकों तथा निजाम गेट से आस्ताना शरीफ तक सुरक्षा इंतजाम की जांच की है। इस दौरान मेटल डिटेक्टर की गहन जांच की गई। अधिकारियों ने दरगाह के सभी गेट पर पुलिस और हाड़ी रानी बटालियन के सुरक्षा इंतजाम परखे। दरगाह बाजार-नला बाजार में दुकानों के बंद-खुलने के समय, सीसीटीवी की जांच की गई।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हसीना की यात्रा के लिए भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर अजमेर के घूघरा हेलीपेड पर उतरे हैं। एडीएम (सिटी) भावना गर्ग के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के घूघरा हैलीपेड पर स्वागत से सर्किट हाउस तक की व्यवस्था पर चर्चा की। सुरक्षा के लिए करीब डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं। वीवीआईपी सुरक्षा में पुलिस के आलाधिकारी सबसे आगे मौजूद रहेंगे।

पुलिस महानिरीक्षक (अजमेर रेंज) रूपिन्दर सिंघ ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की गुरुवार को प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सर्किट हाउस से दरगाह बाजार तक चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद जवानों को तैनात किया जाएगा। देहलीगेट से धानमंडी तक के व्यापारियों ने स्वेच्छा से प्रशासनिक सहयोग करते हुए यात्रा के दौरान दुकानें बंद रखने की सहमति दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें