दुनिया

आम चुनाव के दौरान PM Sheikh Hasina को भरोसा, जनादेश बांग्लादेश अवामी लीग के पक्ष में आएगा

Sheikh Hasina: बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उम्मीद जताई है कि, 12वें संसदीय राष्ट्रीय चुनाव में उनकी पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि, जनादेश उनके पक्ष में आएगा। खबरों के अनुसार, उन्होंने ये बयान रविवार की सुबह मतदान करने के बाद पत्रकारों से कही है। जब पत्रकारों ने सवाल किया तो इसके जवाब में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि, 'बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी आतंकवादियों की पार्टी है। ये पार्टी कभी भी चुनाव में विश्वास नहीं करती। चुनाव में धांधली और मतपत्रों में हेराफेरी करना इस पार्टी का चरित्र है। अब उन्हें ये मौका नहीं मिल रहा है। इसलिए चुनाव का बहिष्कार कर रही है।'

PM ने देशवासियों से की मतदान डालने की अपील

विश्वसनीयता के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि, 'मुझे आतंकवादी पार्टी के सामने विश्वसनीयता साबित नहीं करनी है। लोगों के प्रति मेरी जवाबदेही है। लोग इसे स्वीकार करेंगे या नहीं यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है।' इसके अलावा प्रधानमंत्री ने देशवासियों से मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालने की भी अपील की है। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की एक नई सीरीज का ऐलान, T20 World Cup के बाद इस देश का करेगी दौरा

प्रधानमंत्री ने डाला वोट

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सुबह 8ः30 बजे ढाका सिटी कॉलेज मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। प्रधानमंत्री के साथ उनकी बेटी साइमा वाजेद और बहन शेख रेहाना ने भी वोट डाला। ढाका सिटी कॉलेज केंद्र ढाका-10 निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां से अभिनेता फिरदौस अहमद अवामी लीग के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अहमद ने मतदान केंद्र पर प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)