Featured दुनिया

विजय दिवस मनाने कोलकाता पहुंचा बांग्लादेश का प्रतिनिधिमंडल

ढाका: बांग्लादेश की सेना में काम कर रहे अधिकारियों सहित 58 मुक्ति योद्धाओं (स्वतंत्रता सेनानियों) का प्रतिनिधिमंडल कोलकाता पहुंचा है। यह प्रतिनिधिमंडल 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाने के लिए कोलकाता गए हैं।

दरअसल हर साल 16 दिसम्बर को दोनों देशों की ओर से 1971 में भारत की पाकिस्तान, लिब्रेशन ऑफ पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान पर जीत को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

भारत की सेना की पूर्वी कमांड की ओर से ट्विटर पर कहा गया है कि बांग्लादेश से मुक्ति योद्धा और बांग्लादेश की सेना के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल 16 दिसम्बर को विजय दिवस कोलकाता आया है। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग की ओर से भी इस उत्सव के बारे में जानकारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में सेना की पूर्वी कमांड ने एक कर्टेन रेजर इवेंट का आयोजन किया था जिसका आयोजन कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित मुख्यालय में किया गया था। इस समारोह में बांग्लादेश के उपउच्चायुक्त तौफीक हसन और पूर्वी कमांड के मेजर जनरल वी श्रीहरि शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ेंः-सावधान ! इस देश में मिला नए किस्म का कोरोना, लगाए गए सख्त प्रतिबंध

कोलकाता के प्रमुख दर्शनीय स्थानों का दौरा करेंगे

इसके अतिरिक्त 1971 के युद्ध से जुड़ी झलकियां भी डिजिटल माध्यम से दिखाई गई, जिसे देख सभी की यादें ताजा हो गईं। बता दें कि पिछले कई वर्षों से बांग्लादेश के 72 सदस्य प्रतिनिधि मंडल समारोह में हिस्सा लेने आते रहे हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते 36 सदस्य प्रतिनिधि दल ही आए हैं। मंगलवार को बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल कोलकाता के प्रमुख दर्शनीय स्थानों का दौरा करेंगे।