Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलबांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से लिया...

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से लिया संन्यास

ढाकाः बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मुश्फिकुर यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे। लेकिन वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। एशिया कप के दो मैचों में उनके बल्ले से केवल 5 रन निकले थे। मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 19.5 की औसत से 1,500 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन है।

ये भी पढ़ें..Hyderabad: अपहरण मामले में BJP पार्षद गिरफ्तार, बदला लेने के लिए कराया था किडनैप

मुश्फिकुर रहीम ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुश्फिकुर (Mushfiqur Rahim) ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि मैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा करता हूं। मैं खेल के टेस्ट और एकदिवसीय प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो प्रारूपों में अपने देश का गर्व से प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं।

बता दें कि यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में बांग्लादेश टीम बाहर हो गई है। मुश्फिकुर बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे। वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। एशिया कप के दो मैचों में उनके बल्ले से केवल 5 रन निकले थे। मुश्फिकुर रहीम ने टीम के लिए 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 19.5 की औसत से 1500 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन है।

बांग्लादेश को एक भी जीत नहीं हुई नसीब

गौरतलब है कि बांग्लादेश के लिए एशिया कप 2022 बेहद खराब रहा। ग्रुप बी में शामिल टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। 2016 की उपविजेता टीम को पहले अफगानिस्तान के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद निर्णायक मुकाबले में उसे श्रीलंका के हाथों रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। बता दें कि 2016 में एशिया कप टी20 के पहले सीजन में बांग्लादेश की टीम उपविजेता रही थी। उसे भारत के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टी20 फॉर्मेट का दूसरा सीजन खेला जा रहा है, लेकिन बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें