प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

Banda News: हॉस्टल के कमरे में MBBS छात्रा ने लगाई फांसी, नहीं मिला सुसाइड नोट

suicide-lucknow बांदाः रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की एक एमबीबीएस छात्रा ने बुधवार को अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पर छात्रा को किसी तरह कमरे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए इमरजेंसी में ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद छात्रा को बचाया नहीं जा सका। आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल के कमरा नंबर 18 में रहने वाली उषा भार्गव (23) मूल रूप से राजस्थान के चूरू की रहने वाली है। 2020 बैच की एमबीबीएस छात्रा ने बुधवार दोपहर अपने कमरे में फांसी लगा ली। इसकी जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के छात्रों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्रा को फांसी से नीचे उतारा गया, तब तक वह जिंदा थी। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचा नहीं सकी। ये भी पढ़ें..अब मोबाइल पर मिलेगा जमीन का ब्योरा, रायपुर में मिसल बंदोबस्त... इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर रवीन्द्र पाल गौतम और नगर कोतवाल मनोज शुक्ला मौके पर पहुंच गये। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके कौशल ने छात्रा द्वारा आत्महत्या की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 12 सितंबर 2022 को एमबीबीएस छात्र अमित मजूमदार ने भी मेडिकल कॉलेज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा था। इसमें उन्होंने कहा था कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए, जिससे मामला ठंडा पड़ गया। अब एक और घटना ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)