Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशघर में सोते समय क्लर्क की गला रेतकर हत्या, हिंदू इंटर काॅलेज...

घर में सोते समय क्लर्क की गला रेतकर हत्या, हिंदू इंटर काॅलेज में अकाउंटेंट के पद पर था तैनात

Inter-college-clerk-stabbed-to-death

बांदा: बड़ोखर खुर्द में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि 48 घंटे के अंदर ही अतर्रा थाना क्षेत्र के कस्बे में हिंदू इंटर कॉलेज के क्लर्क की घर में सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की लाश बिस्तर पर ही लहूलुहान हालत में मिली है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अतर्रा कस्बे में स्थित हिंदू इंटर कॉलेज के क्लर्क प्रदीप उर्फ रम्मू चौरिहा (48) की घर में सोते समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह जब उसके परिजन कमरे में गए और बिस्तर पर अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ शव देखा तो चीख पड़े।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, क्षेत्राधिकारी जियाउद्दीन अहमद व कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज शुक्ला मौके पर पहुंचे। साथ में फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड टीम भी शामिल थी। जिन्होंने सीन ऑफ क्राइम का जायजा लिया। मृतक रम्मू चौरिहा अतर्रा के हिंदू इंटर कॉलेज में मृतक आश्रित से भर्ती होकर अकाउंटेंट के पद पर तैनात था।

ये भी पढ़ें..अमेरिका में नहीं थम रहा नस्लभेद, घर की घंटी बजाने पर…

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मंगलवार को सवेरे जानकारी मिली की अतर्रा कस्बे में नरैनी रोड पर नगरपालिका कार्यालय के समीप रम्मू चौरिहा नामक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर मैंने सीन ऑफ क्राइम देखा। पूछताछ के बाद पता चला कि मृतक और उसके भाई के बीच काफी समय से संपत्ति का विवाद चल रहा था। वही सोमवार की रात मृतक के साथ दो व्यक्तियों ने जमकर शराब पी थी। इस सिलसिले में दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें