Banda: बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, संपत्ति के लालच में घटना को अंजाम देने का शक

43
varanasi-murder

murdur

बांदाः जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सम्पत्ति के लालच में घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मृतक के भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मोहन पुरवा गांव में रहने वाले भवानीदीन पुत्र पत्ते वर्मा (70) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को उसके घर में पड़ा मिला। यह जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जानकारी मिली कि एक बुजुर्ग का शव उसके घर में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया पता चला है कि बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या की गई है। एसपी ने बताया कि मृतक अविवाहित था और कुष्ठ रोग से पीड़ित था। उसके नाम लगभग 16 बीघे जमीन थी। इसकी देखभाल उसका भांजा नीतू पुत्र श्रीपाल घर पर रहकर करता था, लेकिन घटना के बाद से मौके से फरार हो गया था। जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या का मामला जमीन से जुड़ा हुआ लगता है। उल्लेखनीय है कि जनपद में हाल के दिनों में सम्पत्ति के लालच में कई बुजुर्गों की हत्या करने की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें 24 घंटे पहले कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम महोखर में भी एक पुजारी की हत्या कर दी गई। यह मामला भी जमीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..अब इस ट्रेन का पूर्ण संचालन करेंगी महिलाएं, रेलवे प्रशासन ने…

पुलिस को मृतक के बेटे पर ही संदेह है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इसके पहले पिछले महीने कनवारा गांव में एक वृद्धा की लाश पाई गई थी। जिसकी हत्या करने के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने कई दिनों तक जांच के बाद मामले का खुलासा किया, जिसमें पता चला कि एक प्लाट की खातिर बेटी और दामाद ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इसी तरह गिरवा थाना क्षेत्र में मां-बेटी की हत्या का मामला प्रकाश में आया था। यह मामला भी जमीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसी प्रकार बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रावल में बेटी ने अपनी शादी में बाधक बने पिता को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। यह गिरते सामाजिक मूल्यों का ही परिणाम है कि रिश्तों का इतना अधिक अवमूल्यन हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)