spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलबांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने जड़ा सबसे तेज वनडे शतक ! ये...

बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने जड़ा सबसे तेज वनडे शतक ! ये खास उपलब्धि भी की नाम

mushfiqur-rahim

नई दिल्लीः बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (mushfiqur rahim) सोमवार को सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। रहीम ने यह उपलब्धि सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हासिल की। इसके अलावा रहीम ने 7,000 वनडे रन भी पूरे कर लिये है। इसी के साथ ही मुशफिकुर रहीम ने शाबिक अल हसन के 2009 में लगाए गए सबसे तेज वनडे का के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें..मॉस्को में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और पुतिन के बीच हुई वार्ता, जानें यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या है प्लान

वही तमीम इकबाल और शाकिब के बाद 7000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी भी बने। मुशफिकुर (mushfiqur rahim) ने 60 गेंदों में शानदार शतक लगाया। जो बांग्लादेश की ओर से किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। इससे पहले शाकिब अल हसन के 2009 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 63 गेंदों में बनाए गए वनडे शतक जड़ा था। मुशफिकुर रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ 60 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि नजमुल हुसैन और लिटन दास ने 73 और 70 रनों की पारी खेली।

इन तीनों बल्लेबाजों की मदद से बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि इसके बाद बारिश शुरु हो गई और मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। इससे मेजबान टीम ने पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट पर 338 रन बनाए थे, जिसे उन्होंने 183 रनों से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना रखी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें