खेल Featured

BAN vs AFG: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को 546 रनों से हराकर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

ban-vs-afg ढाकाः टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शान्तो के दोनों पारियों में लगाए गए शतक और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 546 रनों से करारी शिकस्त दी। रनों के मामले में टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की यह सबसे बड़ी जीत है। टेस्ट इतिहास में ओवरऑल यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। यह 20वीं सदी के बाद से रेड-बॉल क्रिकेट में जीत का सबसे बड़ा मार्जिन भी है। इससे पहले 1928 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से धोया था जबकि 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रनों से करारी शिकस्त दी थी इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में शंटो के 146 और महमूदुल हसन जॉय (76) के शानदार शतक की बदौलत सभी विकेट खोकर 382 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 47 और मेहंदी हसन मिराज ने 48 रन की पारी खेली। ये भी पढ़ें..England vs Australia Ashes: इंग्लैंड ने पहले दिन ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तोड़ी कमर, रूट ने जड़ा शतक

अफगानिस्तान के लिए निजात मसूद ने 5 विकेट लिए

अफगानिस्तान की तरफ से पहली पारी में निजात मसूद ने 5 विकेट लिए। मसूद के अलावा अहमदजई ने 2 और जहीर खान, आमिर हामजा व रहमत ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में अफगानिस्तान की पहली पारी केवल 146 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए नासिर जमाल (35), अफसर जजाई (36) और करीम जन्नत (23) ही कुछ संघर्ष कर सके। बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने 4, शोरफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट लिए. पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 236 रन की बढ़त मिली है. बांग्लादेश ने शंटो (124) और मोमिनुल (नाबाद 121) के शतकों की बदौलत अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 425 रन बनाकर घोषित की और अफगानिस्तान को 662 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में शंटो और मोमिनुल के अलावा जाकिर हसन (71) और लिटन दास (नाबाद 66) ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली. अफगानिस्तान के लिए दूसरी पारी में जहीर खान ने 2 और आमिर हमजा ने 1 विकेट लिया।

115 रनों पर सिमटी अफगानिस्तान की टीम 

662 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम महज 115 रनों पर सिमट गई और 546 रनों से मैच हार गई। दूसरी पारी में अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ही कुछ संघर्ष कर सके, रहमत ने 30 रन बनाए जबकि करीम जन्नत ने 18 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में तस्कीन अहमद ने 4, शरीफुल इस्लाम ने 3 विकेट और मेहंदी हसन मिराज और इबादत हुसैन ने 1-1 विकेट लिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)