Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशहिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब नहीं होंगे वार्षिक समारोह, सरकार ने...

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब नहीं होंगे वार्षिक समारोह, सरकार ने लगाई रोक

sukhu-cm

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोहों के आयोजन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। इस संदर्भ में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से गुरुवार को जिला उपनिदेशकों को लिखित आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के तहत सरकारी स्कूलों में अभी वार्षिक समारोह नहीं करवाए जा सकेंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी जिला उपनिदेशकों को प्राथमिकता के आधार पर इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर निदेशालय को देने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सरकार ने परीक्षाओं के चलते छात्र हित में यह फैसला लिया है। दरअसल स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी का समय देने के बजाय वार्षिक समारोह के आयोजन की तैयारियों में लगा दिया गया था। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए उचित समय नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें..AAP की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की नई मेयर, 15 साल…

इस बीच सरकार के फैसले से स्कूल प्रशासन परेशान है। दरअसल, कुछ स्कूलों ने वार्षिक समारोहों की सभी तैयारियां कर ली हैं। मेधावियों के लिए मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र तैयार करवा लिए हैं। इसके साथ ही स्कूलों में अन्य तैयारियां भी कर ली गई हैं लेकिन सरकार के आदेशों से स्कूलों की तैयारियों पर पानी फिर गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें