Home छत्तीसगढ़ Baloda Bazar: सोनाखान में मनाया गया शहादत दिवस, शहीद वीर नारायण सिंह...

Baloda Bazar: सोनाखान में मनाया गया शहादत दिवस, शहीद वीर नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि

sonakhan-balidan-diwas

बलौदाबाजार (Baloda Bazar): वीरभूमि सोनाखान में रविवार को शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आदिवासी समाज प्रमुखों ने स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह को शहीद स्मारक स्थित पुष्पांजलि मठ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य मंच पर स्थित वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गयी। इसके बाद शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज राजेंद्र सिंह दीवान, कुंजल सिंह दीवान, सुभान सिंह दीवान, नरेंद्र सिंह दीवान, राम सिंह दीवान, गजानंद सिंह दीवान, जीरा बाई और श्रीमती बाल कुंवर का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया। शहीदी दिवस के अवसर पर सोनाखान में 8 से 10 दिसम्बर तक आयोजित मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में तय हुआ नाम

सोनाखान को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने की जरूरत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलाईगढ़ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह ने स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। गरीबों के लिए किये गये उनके कार्यों के कारण उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है। उन्होंने कहा कि सोनाखान की पवित्र भूमि को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहीद वीर नारायण सिंह के प्रपौत्र राजेंद्र सिंह दीवान ने शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष कसडोल यशवर्धन वर्मा, जनपद अध्यक्ष कसडोल ऋषि नायक, सरपंच सोनाखान फलित विनय साहू, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बीपीएस नेताम एवं अन्य जनसमुदाय उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version