Bijapur Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए हैं। अधिकारियों की ओर से इसकी औपचारिक पुष्टि की गई है। इस मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनमें एसएलआर और अन्य खतरनाक हथियार शामिल हैं।
Bijapur Naxali Encounter: इन इलाकों में हुई मुठभेड़
यह मुठभेड़ बीजापुर के पुजारी कांकेर, मरुरबाका और तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में हुई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।
Bijapur Naxali Encounter: आईईडी विस्फोट में घायल हुए थे की जवान
सुरक्षा बलों ने माओवादियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा और सीआरपीएफ 229 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ अभियान शुरू किया था। गुरुवार को ही बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः- Chhattisgarh naxalites: एनकाउंटर में मारे गए 31 में 12 नक्सली
घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम इलाके में अभियान पर निकली थी। टीम में सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन और कोबरा की 206वीं बटालियन के जवान शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हो गया और दोनों घायल हो गए।