बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। इस मौके पर निवर्तमान कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय की विदाई के लिए जेएनसीयू के शिक्षक संघ व संबद्ध महाविद्यालयों (जनकुआकता) की ओर से समारोह आयोजित किया गया।
विदाई के इस मौके पर प्रो. कल्पलता पांडेय ने अपने कार्यकाल की यादें साझा कीं। कहा कि मैंने तीन साल के बच्चे के रूप में इस विश्वविद्यालय को अपनाया और अब छह साल के बच्चे के रूप में इसे छोड़ रहा हूं। मैंने इस विश्वविद्यालय को अपने परिवार में से एक के रूप में देखा है, इसलिए इससे अलग होना असहज है। लेकिन संतोष की बात है कि यह विश्वविद्यालय अब अपने पैरों पर खड़ा हो पा रहा है।
यह भी पढ़ें-तमिलनाडु के आबकारी मंत्री सेंथिल ने YouTuber के खिलाफ मानहानि के 4 मामले कराए दर्ज
इस अवसर पर संजीत कुमार ने कहा कि मैं एक शिक्षक हूं जेएनसीयू के विकास के लिए मैं आप सभी के साथ मिलकर काम करूंगा। इस विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य इस वाक्य में शामिल है कि हम साथ-साथ चलें, एक साथ बोलें और हमारा मन एक हो। हमें इस तीसरे बिंदु पर ध्यान देने की जरूरत है। मेरे दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे। इस मौके पर डॉ. नीरज कुमार सिंह के काव्य संग्रह कल्पतरु का लोकार्पण भी किया हुआ।
अध्यक्ष प्रो. अखिलेश राय ने नए कुलपति का स्वागत किया। रजिस्ट्रार एसएन पाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. अजय चौबे, डॉ. प्रमोद शंकर पांडेय, प्रो. जैनेंद्र पांडेय, प्रो. साहेब दुबे, प्रो. आरएन मिश्रा, प्रो. बैकुंठनाथ, प्रो. अंजनी सिंह, प्रो. नीरजा सिंह आदि मौजूद थे. वर्तमान। संचालन डॉ. अवनीश चंद्र पांडेय ने किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)