देश में अमन चैन व सलामती की दुआ करें हज यात्री: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

94

बलिया: अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ व हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अन्सारी (Danish Azad Ansari) ने गुरुवार को यहां कहा कि पवित्र हज यात्रा पर जा रहे हज यात्री जाकर देश के लोगों और देश की सलामती के लिए जरूर दुआ करें, ताकि हमारे देश में अमन चैन व भाईचारा कायम रहे। वे हज यात्रियों के टीकाकरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..मय के शौकीनों के लिए खुशखबरी, इस राज्य में अब 10…

हज यात्रा पर जाने वाले 33 हुज्जाज एकराम को हज पर जाने से पूर्व हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केन्द्र मदरसा जामिया अरबिया गिफ्ताहुल उलूम बड़ी मस्जिद गुदरी बाजार में आयोजित प्रशिक्षण एवं टीकाकरण के आयोजन का उद्घाटन करते हुए मंत्री दानिश आजाद (Danish Azad Ansari) ने कहा कि हज यात्रा पर जाने वाले हुज्जाज एकराम को हज पर जाने हेतु कोई कठिनाई न हो, इसके लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तो मुझसे दूरभाष से अथवा स्वयं सम्पर्क कर सकते हैं, जिसके निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिव्य दुर्गेश सिन्हा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव, असगर अली, मौलाना अजहर, निजामुद्दीन, जमाल आलम, अब्दुल कादिर आदि उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)